यातायात पुलिस द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए शहर में यातायात व्यवस्था बनाने में लगातार कार्यरत है जिले की यातायात व्यवस्था को और प्रभावी रूप से व्यवस्थित बनाने के लिए यातायात पुलिस को 20 नग इचालान डिवाइस मशीन मिल गई हैं जिस पर शीघ्र ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान डिवाइस से चलाने कार्रवाई की जाएगी इस डिवाइस चालान मशीन को जिले के सभी थानों में दिया जाएगा जहां यातायात का उल्लंघन करने वालों का यह डिवाइस से चालान काटा जाएगा e-challan डिवाइस के संचालन के लिए डिंडोरी पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशिक्षण दिया गया जहां जिले के सभी क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे जानकारी अनुसार यातायात पुलिस अब शहर समेत जिलेभर में डिवाइस मशीन से वाहनों के चालान करेगी यह व्यवस्था डिंडोरी जिले में शुरू हो रही है जिसके लिए डिवाइस मशीन भी आ गई है चालक अगर दुपहिया वाहन चलाते बिना हेलमेट या मोबाइल पर बात करता मिला तो पुलिस अब डिवाइस मिशन से पहले फोटो खींचे की और फिर चालान करेगी इतना ही नहीं मशीन से बड़ा फायदा यह है कि वाहन चालक को चालान का भुगतान ऑनलाइन करना होगा या मशीन ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ी होने के कारण वाहन मालिक का चालान भुगतान भी एटीएम या डेबिट कार्ड के जरिए तुरंत कर सकेगा वहीं पुलिस नियम अनुसार जितना चालान बनाएगी मशीन से मिलने वाली पर्ची भी चालक को उपलब्ध होगी इस डिवाइस के कारण पुलिस चालक से अधिक रुपए भी नहीं वसूल सकेगी वाहन चालक को चालान भरने के लिए थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे यह डिवाइस जिले के संबंधित थानों से जुड़ा रहेगा डिवाइस से रोजाना होने वाले ई चालान की जानकारी थाने के ऑनलाइन कंप्यूटर में दर्ज होगी

