दिनांक 16 जुलाई 2025 को डिण्डौरी पुलिस द्वारा ‘‘नशा से दूरी है जरूरी’’ अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं उन्हें इससे दूर रहने हेतु प्रेरित करना था। मुख्य कार्यक्रम शासकीय कन्या परिसर रैयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 500 छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने नशे के प्रकार, उसके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित सभी छात्राओं और शिक्षकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एसडीओपी डिण्डौरी श्री सतीष द्विवेदी, प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कुंवर सिंह ओलाडी, उनि उपेन्द्र पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, एनजीओ दिव्य ज्योति संस्था के पदाधिकारीगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिन्होंने नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में, थाना शहपुरा के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक शाला कोहनी देवरी में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 100 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। यहां भी पुलिस अधिकारियों द्वारा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया और सभी को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही, शासकीय कन्या हाई स्कूल विक्रमपुर में भी नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां छात्राओं को नशे से बचने और समाज में जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी गई।
डिण्डौरी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले में लगातार ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सके और उन्हें एक स्वस्थ, सुरक्षित व सकारात्मक जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जा सके।