नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के निर्देशन में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिण्डौरी में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 450 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना एवं भविष्य में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। उपस्थित विद्यार्थियों को नशा न करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे, विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश तोमर, प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कुंवर सिंह ओलाडी, एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र डिण्डौरी से आए काउंसलर श्री बच्चुनाथ चौहान एवं श्रीमती रितु सेन ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के नशे, उनके मानसिक व शारीरिक प्रभावों, तथा नशा छोड़ने के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान देंगे।

यह अभियान जिले में युवाओं को नशे से दूर रखने एवं स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content